इस पुस्तक में सभी प्रकार के ह्रदय रोगो के आयुर्वेदिक हर्बल उपचार की जानकारी देने के साथ साथ ह्रदय रोगो में किये जा सकने वाले योग प्राणायाम व व्यायाम आदि का विवरण दिया गया है ! ह्रदय रोगो में उपयोग होने वाली आयुर्वेदिक औषधियो का विस्तार पूर्वक वर्णन श्रेष्ठ फॉर्मूलों के साथ दिया गया है ! आवश्यक होने पर पुस्तक में दिए गए वैध जी के फ़ोन नंबर द्वारा उनसे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है ! जिसमे ह्रदय के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण दवाओ,टेस्ट,लक्ष्ण,कारण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई है ! विशेषज्ञचिकित्सको द्वारा लिखित व् हिंदी भाषा में प्रकाशित इस पुस्तक में चित्रों के साथ विवरण प्रकाशित किये गये है ताकि पाठक अधिकतम जानकारी पा सके !
इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में ह्रदय के सभी प्रकार के रोगों में होम्योपैथी पद्दति की कौन कौन से दवाएं अति लाभकारी है उनका विवरण भी इस पुस्तक में दिया गया है !
270 पृष्ठों वाली इस पुस्तक की कीमत मात्र 275/- रूपये व् 50 रूपये डाक खर्च अतिरिक्त है! इस पुस्तक की प्राप्ति हेतु एंव घर बैठे मंगवाने हेतु निम्न पते पर आज ही सम्पर्क करे ! पुस्तक सिमित संख्या में ही उपलब्ध !
इस पुस्तक के लेखक वरिष्ठ वैद्य सुभाष जी शर्मा हैं, जो राजस्थान यूनिवर्सिटी से आयुर्वेदाचार्य हैं एवंउनका 32 साल का अनुभव है।
- इस पुस्तक को खरीदने के पश्चात् इसमें वैध जी के फोन नम्बर दिए गए हैं। आप उनसे किसी भी विषय पर सलाह-मशविरा निःशुल्क ले सकते हैं।
-होम्योपैथी उपचार के संबंध में विवरण Dr Rajpal Lamba BHMS,MD (Homeopathy) द्वारा दिया गया है ! इन लेखक का सम्पर्क नंबर भी इस पुस्तक में दिया गया है जिनसे जरुरत पड़ने पर सलाह ली जा सकती है !